Meerut News: गन्ना मूल्य वृद्धि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
मवाना। तहसील के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुड बांटकर गन्ना मूल्य वृद्धि पर खुशी जाहिर की और जोरदार नारों के साथ रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चौधरी रतन सिंह, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अय्यूब कालिया, विकास सिंह भैंसा, सीएम डागर, अमन सिंह लांबा, अनिल पहाड़पुर, मनोज कुमार लांबा, शहजाद सैफी, विक्की भाटी, शकील सैफी, हरेंद्र भैंसा, किट्टू भैंसा, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद दानिश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 15:47 IST
Meerut News: गन्ना मूल्य वृद्धि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी #RLDWorkersCelebratedTheIncreaseInSugarcanePrices. #SubahSamachar
