Gurugram News: महिला वर्ग में आरकेएसडी महाविद्यालय ने जीता स्वर्ण

गुरुग्राम। सेक्टर-9 स्थित राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा राज्य अंतर महाविद्यालय हैंडबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एमएन महाविद्यालय, शाहबाद मारकंडा की टीम पहले स्थान पर रही। स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, राई सोनीपत की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। जेसीडी, सिरसा की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के में आरकेएसडी महाविद्यालय, कैथल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। एमएन महाविद्यालय शाहबाद मारकंडा की टीम दूसरे स्थान पर रही। राजकीय महिला महाविद्यालय, करनाल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पा अंतिल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: महिला वर्ग में आरकेएसडी महाविद्यालय ने जीता स्वर्ण #RKSDCollegeWonGoldInTheWomen'sCategory. #SubahSamachar