आरजे महवश की बॉलीवुड में एंट्री, पहली फिल्म टेढ़ी है पर मेरी है की हुई घोषणा; इस एक्टर के साथ फरमाएंगी इश्क
सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवश अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म टेढ़ी है पर मेरी है की घोषणा आज हो गई है। इस फिल्म को कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म की घोषणा करते हुए एक अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया है। View this post on Instagram A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) जितेंद्र कुमार के साथ बनेगी महवश की जोड़ी फिल्म को प्रस्तुत करने वाले कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जितेंद्र कुमार की आवाज में वॉइस ओवर है, जो फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म में जितेंद्र कुमार गुलाब हकीम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि आरजे महवश नगमा का किरदार निभाएंगी। हालांकि, आरजे महवश की झलक अभी नहीं दिखी है। वहीं जितेंद्र कुमार भी सिर्फ एक तस्वीर में नजर आए हैं। वीडियो में सिर्फ फिल्म के मेकर्स और कास्ट का खुलासा हुआ है। अनाउंसमेंट वीडियो में जितेंद्र कुमार गुलाब और नगमा की मोहब्बत की कहानी का परिचय देते हैं। पर्दे पर दिखेगी गुलाब और नगमा की अनोखी मोहब्बत इस अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा है, गुलाब और नगमा की मोहब्बत। एक ऐसी मोहब्बत जिसमें जान कम है, लेकिन जुनून ज्यादा है। गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में एक कुदरत का। दिल धड़कता है, कहानी मोड़ लेती है और प्यार जिद दिखाता है और उसी जिद में दिल धड़कते हैं। प्रस्तुत करते हैं- टेढ़ी है पर मेरी है। रेमो डिसूजा ने प्रस्तुत की है फिल्म रेमो डिसूजा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है। जबकि फिल्म में संगीत नेशनल अवॉर्ड विनर संगीतकार इस्माइल दरबार ने दिया है। टेढ़ी है पर मेरी है आरजे महवश की पहली फिल्म है। इस फिल्म से महवश बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार प्रमुख भूमिका में होंगे। फिल्म की अभी सिर्फ घोषणा हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:35 IST
आरजे महवश की बॉलीवुड में एंट्री, पहली फिल्म टेढ़ी है पर मेरी है की हुई घोषणा; इस एक्टर के साथ फरमाएंगी इश्क #Bollywood #Entertainment #National #RjMahvash #RjMahvashDebutMovie #RjMahvashBollywoodDebut #TedhiHainParMeriHain #RemoDsouza #JitendraKumar #PanchayatFameActor #SubahSamachar
