Ritwik Bhowmik: ओटीटी के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे रित्विक भौमिक, इस फिल्म में आएंगे नजर

छोटे पर्दे और डिजिटल दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता रित्विक भौमिक अब सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहे हैं। 'बंदिश बैंडिट्स' के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले रित्विक जल्द ही अपनी पहली हिंदी फिल्म अभूतपूर्व में नजर आएंगे। यह फिल्म रोमांटिक हॉरर कॉमेडी होगी, जिसकी कहानी 90 के दशक के आगरा की गलियों से शुरू होती है। डिजिटल स्टार से फिल्मी हीरो तक रित्विक भौमिक ने अमेजन प्राइम की म्यूजिकल वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स (2020) में राधे राठौर का किरदार निभाया, जिसके बाज उनकी पहचान बनी। इसके बाद रित्विक ने मजा मा (2022) और खाकी: द बंगाल चैप्टर (2023) जैसी प्रोजेक्ट्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अब, फिल्मों में डेब्यू के साथ उनका करियर एक नए मोड़ पर पहुंचने वाला है। View this post on Instagram A post shared by Not Out Entertainment (@notoutentertain) ये खबर भी पढ़ें:Hrithik Roshan:आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे शिक्षक हो, ऋतिक ने पिता राकेश रोशन को खूबसूरत अंदाज में दी बधाई अभूतपूर्व में खास किरदार इस फिल्म में रित्विक अभय नाम के युवक का रोल निभाएंगे। कहानी एक ऐसी मोहब्बत के इर्द-गिर्द घूमती है जो जिंदगी और मौत की बंदिशों के आगे बढ़ जाती है। आगरा के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का मिश्रण दिखाया जाएगा। इंस्टाग्राम पर हुआ ऐलान शनिवार को फिल्म से रित्विक का पहला लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। पोस्ट के साथ लिखा गया था कि यह कहानी एक ऐसी प्रेमकथा है जो अब तक न कही गई और न सुनी गई। यह झलक दर्शकों को फिल्म की दुनिया का अहसास कराने के लिए थी, जबकि पूरा सफर उन्हें सिनेमाघरों में दिखाई देगी। फिल्म का प्रोडक्शन फिल्म अभूतपूर्व का निर्माण ख्याति मदान की कंपनी नॉट आउट एंटरटेनमेंट कर रही है। अभी फिल्म की बाकी कास्ट और टीम से जुड़े डीटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह निश्चित है कि इसे बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ritwik Bhowmik: ओटीटी के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे रित्विक भौमिक, इस फिल्म में आएंगे नजर #Bollywood #Entertainment #National #RitvikBhowmik #RitwikBhowmikDebut #AbhootpurvaFilm #BandishBanditsActor #Bollywood2025Releases #RomanticHorrorComedy #AgraBasedFilm #SubahSamachar