Haryana: फैशन इंडस्ट्री में रितु इंसान ने रचा इतिहास, तोड़े दो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
फैशन इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, प्रसिद्ध पब्लिक फिगर और फैशन एक्सपर्ट रितु इंसान ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दो बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। उनके इन अभूतपूर्व कामयाबियों ने फैशन इवेंट्स के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। फैशन शो इवेंट में सबसे ज्यादा दर्शक रितु इंसान के फैशन शो ने 3478 दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ा, जो भारत में किसी फैशन इवेंट के लिए सबसे बड़ी भीड़ साबित हुआ। यह उपलब्धि केवल रितु के लिए एक व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे देश में फैशन इवेंट्स के प्रति बढ़ती रुचि और प्रभाव का प्रतीक है। फैशन शो में सबसे ज्यादा मॉडल्स का भाग लेना एक और अद्वितीय उपलब्धि थी फैशन शो में सबसे ज्यादा मॉडल्स के भाग लेने का रिकॉर्ड। रितु ने कई मॉडल्स को एक मंच पर लाकर भारतीय फैशन इंडस्ट्री में विविधता और प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह रिकॉर्ड उनके फैशन जगत में अग्रणी स्थिति को मजबूत करता है और उनकी क्षमता को दर्शाता है कि वह बड़े पैमाने पर इवेंट्स आयोजित कर सकती हैं। रितु इंसान का प्रभाव केवल रैंप तक ही सीमित नहीं है। वह अपने सीवन क्लासेस के लिए भी जानी जाती हैं, जिन्हें वह ऑनलाइन और 40 शहरों में स्थित ऑफलाइन सेंटर्स पर पढ़ाती हैं। उनके फैशन शिक्षा में योगदान ने हजारों व्यक्तियों को सशक्त किया है और फैशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का अवसर दिया है। रितु ने न केवल फैशन की कला में अपना योगदान दिया है, बल्कि उन्होंने फैशन को लोकतांत्रिक बनाने का भी काम किया है, जिससे देशभर में नए टैलेंट्स को सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिला है। फैशन के क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, रितु इंसान अब एक प्रेरणा बन चुकी हैं, जो न केवल फैशन शो में बल्कि शिक्षा में भी अपने कदम जमा चुकी हैं। उनके हालिया रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सफलता ने यह साबित कर दिया है कि रितु इंसान का नाम आने वाले वर्षों तक फैशन इंडस्ट्री में गूंजेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:20 IST
Haryana: फैशन इंडस्ट्री में रितु इंसान ने रचा इतिहास, तोड़े दो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स #CityStates #Rohtak #SubahSamachar
