Kushinagar News: जोखिम बरकरार, वाहन नहीं हटे, मवेशी अभी भी डटे

जोखिम बरकरार, वाहन नहीं हटे, मवेशी अभी भी डटेफोरलेन हाईवे पर जहां-तहां खड़ी हैं गाड़ियां, हाटा कोतवाली के सामने से भी नहीं हटा ट्रक, धुंध में हादसे की आशंका पडरौना। कुशीनगर से होकर बिहार जाने वाले फोरलेन हाईवे पर जान का जोखिम बरकरार है। हम आपको डरा नहीं रहे हैं, बल्कि संभलकर चलने के लिए सजग कर रहे हैं। हाईवे पर बिना वजह खड़े वाहनों से हादसे की आशंका बनी हुई है। हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ऐसे वाहनों को न तो हटवा पा रही है, न ही वाहन खड़े करने पर अंकुश लगा पा रही है। उधर, अवारा मवेशी भी जानलेवा बने हुए हैं। कुशीनगर में गोरखपुर की सीमा से प्रवेश करते ही सुकरौली, हाटा, कसया, तमकुहीराज से लेकर सलेमगढ़ तक हाईवे पर जहां-तहां माल लदे या खराब ट्रकों समेत अन्य वाहन खड़े नजर आते हैं। पूर्व में हाईवे पर खड़े ट्रकों में वाहन टकराने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। तब इन्हें हटवाने और खड़े न होने देने का पुलिस और प्रशासन ने दावा किया था। मगर स्थिति जस की तस है। हाटा कोतवाली के सामने हाईवे पर खड़ा ट्रक हाइवे पर खड़े होने वाले वाहनों को हटवाने की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर है, वह खुद गंभीर नहीं हैं। हाटा कोतवाली के सामने एक ट्रक पुलिस ने खड़ा किया है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। गोरखपुर की ओर कसया आने वाली लेन पर खड़े ट्रक को बिल्कुल उल्टी दिशा में खड़ा किया गया है। पूर्व में हुईं घटनाएं 12 दिसंबर 2022: बिहार जा रहे कार सवार हाईवे पर बनवरिया कट के पास खड़े ट्रक में टकरा गए थे। इसमें चार लोग घायल हुए।12 दिसंबर 2022: सुकरौली में हाइवे पर खड़े ट्रक में पिकअप की टक्कर से चालक गंभीर।21 नवंबर 2022 : माधोपुर बुजुर्ग (मंझरिया ) के पास पहले से खड़े डीसीएम में बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद डीसीएम फोरलेन के बगल में स्थित दुकान में घुस गया।14 जून 2022: हाटा में हाईवे पर खड़े ट्रक में दिल्ली जा रही बस पीछे से टकरा गई थी। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। 25 से अधिक घायल हुए थे।04 मई 2022 : माधोपुर बुजुर्ग के पास खड़े ट्रक में गोरखपुर की ओर जा रही बोलेरो टकरा गई। चालक सहित चार लोगों को गंभीर चोट आई।06 मार्च 2022 : कौवापट्टी (मंझरिया) पेट्रोल पंप के पास बिहार की ओर जा रही बस और ट्रक में टक्कर हुई, जिसमें ट्रक सवार नौ यात्री घायल हुए। कोहरे में बरतें ये सावधानी वाहन की रफ्तार धीमी रखें। पार्किंग लाइट जलाकर चलें। हेडलाइट को लो रखें। वाहन की लाइट और ड्राइविंग के दौरान देखने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही सफर करें। वाहनों को डिवाइडर और सड़क किनारे बनी सफेद पट्टी के करीब से न चलाएं। कोई वाहन खड़ा हो सकता है। दो पहिया वाहनों में इंडिकेटर व पार्किंग लाइट जलाएं। कोहरे और रात में वाहन को ओवरटेक करने से बचें। यहां चलें संभलकर एआरटीओ प्रशासन ने 13 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इनमें कुशीनगर, कुशीनगर जेटी तिराहा, ढाढ़ा, भैसहां व सुबुधिया खुर्द, सलेमगढ़, मंझरिया कट, तमकुहीराज तहसील मोड़, बघौचमोड़ फाजिलनगर, रजवटिया, पटहेरिया, महुअवा कांटा, पिपरारज्जब, जोकवा पुलिस चौकी इत्यादि शामिल हैं। इन जगहों से गुजरते समय सावधानी बरतें। हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस टीम ऐसे वाहनों को हटवाती है। इसके अलावा एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम को इस संबंध में हिदायत दी गई है। धवल जायसवाल, एसपी, कुशीनगरहाईवे पर गलत ढंग से खड़े वाहनों को हटवाने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग टीम गश्त करती है। पेट्रोलिंग टीम के हटते ही ट्रक चालक दोबारा वाहन खड़ा कर देते हैं। ऐसे में उनका चालान करके कार्रवाई की जानी चाहिए। आई के सिंह, प्रबंधक, टोल प्लाजा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: जोखिम बरकरार, वाहन नहीं हटे, मवेशी अभी भी डटे #RiskRemains #VehiclesNotRemoved #CattleStillStand #SubahSamachar