देवदूत बना गाइड विपिन: पर्यटक को डूबता देख गंगा की उफनती लहरों में कूदा, जान पर खेलकर ऐसे दी नई जिंदगी
असली हीरो वर्दी से नहीं, बल्कि इरादों से होते हैं, शिवपुरी के साहसिक प्रशिक्षण केंद्र में तैनात विपिन शर्मा ने इसे साबित कर दिखाया है। उफनती गंगा में जब एक पर्यटक अंतिम सांसे गिन रहा था तो विपिन ने जान की बाजी लगाकर न सिर्फ उसे बाहर निकाला, बल्कि मेडिकल सूझबूझ (सीपीआर) देकर थम रही सांसों को फिर से रफ्तार दी। गाइड का पर्यटक को बचाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवा कल्याण विभाग देहरादून की ओर से साहसिक प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी में युवाओं को राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहे मुख्य गाइड विपिन शर्मा ने गंगा में डूब रहे गुरुग्राम के पर्यटक अविनाश की जान बचाई। इसके बाद करीब 15 मिनट तक कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया। इससे पर्यटक करीब 40 से 45 मिनट बाद सामान्य हो गया। पर्यटक की जान बचने पर उनके दोस्तों ने आभार व्यक्त किया। घटना 25 जनवरी अपराह्न करीब एक बजे की है। साहसिक प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी के मुख्य गाइड विपिन शर्मा केंद्र के कुछ युवाओं को मरीन ड्राइव से शिवपुरी के बीच राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहे थे। विपिन ने बताया कि इस दौरान यूसुफ बीच के समीप उन्हें चीख-पुकार सुनाई दी। इस दाैरान पता चला कि एक युवक डूब रहा है। ऐसे में पर्यटक को बचाने के लिए उन्होंने सीटी बजाकर अन्य राफ्टों के गाइडों को भी उस स्थान पर जाने के लिए कहा। इस पर उनके सहायक गाइड जितेंद्र त्यागी ने पर्यटक को बचाने के लिए तुरंत गंगा में रस्सी फेंकी। Uttarakhand:उत्तराखंड हाइड्रोजन नीति 2026 को मंजूरी, जानें धामी कैबिनेट के अहम निर्णय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 11:23 IST
देवदूत बना गाइड विपिन: पर्यटक को डूबता देख गंगा की उफनती लहरों में कूदा, जान पर खेलकर ऐसे दी नई जिंदगी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #RishikeshNews #TouristDrowning #Cpr #Ici1 #CitySpecial #SubahSamachar
