Hamirpur (Himachal) News: रिशान और धान्या ने 800 मीटर दौड़ में मारी बाजी

हमीरपुर। अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर ने रन फॉर रेजिलियेंस करवाई। चार आयु वर्गों के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 258 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आपदाओं से बचाव का संदेश दिया। 7 से 10 वर्ष आयुवर्ग में 800 मीटर की दौड़ में रिशान ठाकुर और धान्या राणा ने प्रथम स्थान पाया।समर्थ-2025 जागरूकता अभियान के तहत उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सुबह 7ः00 बजे हीरानगर स्थित चिल्ड्रन पार्क से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके उपरांत एसपी भगत सिंह ठाकुर ने महिला और पुरुष वर्ग की चारों श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 4100 रुपये नकद और मेडल, द्वितीय स्थान पर 3100 रुपये व मेडल तथा तृतीय स्थान पर 2100 रुपये व मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा चौथे से 10वें स्थान तक के धावकों को 500-500 रुपये के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं लोगों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों और युवाओं को खेलकूद को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, डीएसपी नितिन चौहान, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह रहे रन फॉर रेजिलियेंस के विजेता7 से 10 वर्ष (800 मीटर दौड़)लड़के : रिशान ठाकुर (प्रथम), प्रिंस धनखड़ (द्वितीय), रिहान सूर्यवंशी (तृतीय)लड़कियां : धान्या राणा (प्रथम), ऋषिता (द्वितीय), शान्या (तृतीय)11 से 16 वर्ष (3 किमी दौड़)लड़के : प्राकुल सिंह (प्रथम), पंकज खरयाल (द्वितीय), नक्ष चौहान (तृतीय)लड़कियां : शाइन (प्रथम), मन्नत (द्वितीय), कामिनी (तृतीय)17 से 40 वर्ष (6 किमी दौड़)पुरुष : आर्यन (प्रथम), अतुल शर्मा (द्वितीय), आदित्य ठाकुर (तृतीय)महिलाएं : ऋचा शर्मा (प्रथम), राशि (द्वितीय), सुहानी (तृतीय)40 वर्ष से अधिक (6 किमी दौड़)पुरुष : मदन सिंह (प्रथम), विनोद कुमार (द्वितीय), तरप्रीश्त कुमार (तृतीय)महिलाएं : अनुपमा शर्मा (प्रथम), रचना पटियाल (द्वितीय)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: रिशान और धान्या ने 800 मीटर दौड़ में मारी बाजी #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar