Rishabh Pant Accident:...तो ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, 10 बिंदुओं में जानें पूरा घटनाक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की लौटते समय नारसन के समीप हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। कुछ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के दौरान ऋषभ एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे और इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और हवा में उड़ती हुई सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। Amar Ujala Exclusive:जलती कार से खुद ही बाहर आए थे ऋषभ पंत, लड़खड़ाकर गिरे और तड़पने लगे वहीं, ऋषभ की कार की स्पीड को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को घटनास्थल के पास स्थित एक डेयरी में सीसी टीवी कैमरा देखा तो सब हैरान रह गए। वीडियो में मात्र दो ही सेकंड में कार एक सड़क से दूसरी ओर डिवाइडरों के ऊपर हवा में उड़ती ही नीचे जा गिरी। कोई गाड़ी की गति 100 तो कोई 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार बता रहा है। Rishabh Pant Accident:रेलिंग से टकराने के बाद कई बार पलटी कार, फिर लगी आग, देखें हादसे की भयावह तस्वीरें घटना के बाद से ही शाम चार बजे तक घटनास्थल पर लोगों का जमघट लगा रहा। भयानक हादसे के निशान सड़क और आस पास बिखरे हुए थे। कहीं कांच पड़ा था तो कहीं गाड़ी के अन्य सामान। लेकिन जहां गाड़ी डिवाइडर से टकराई और जहां गाड़ी में आग लगी। उसके बीच की दूरी देखकर सभी हैरान थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishabh Pant Accident:...तो ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, 10 बिंदुओं में जानें पूरा घटनाक्रम #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #AccidentNews #क्रिकेटरऋषभपंत #ऋषभपंत #Fog #SubahSamachar