Meerut News: ऋषभ और जीटीबी एकेडमी ने जीते मैच
फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर रविवार को मैच खेला गया। इसमें जीटीबी और ऋषभ की टीम ने मैच जीते। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 194 रन बनाए। इसमें सार्थक ने 39, गौतम ने 38, अयान ने 30, कबीर ने 32, दक्ष ने 23 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में देव शर्मा ने 5, ध्रुव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की पूरी टीम केवल 18.5 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से अजीम ने 38, राघव और करन ने 34 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में देवांश ने 4, भाविक और जैनुल ने दो विकेट लिए। दूसरा मैच ऋषभ एकेडमी के मैदान पर स्पोर्टस स्टार और ऋषभ एकेडमी के बीच हुआ। स्पोर्टस स्टार की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 39.5 ओवर में दस विकेट खोकर 283 रन बनाए। आरिश ने सबसे अधिक 87 और दिव्यराज ने 51 रनों की पारी खेली। अरनव ने 47 और पार्थ ने 29 रन की पारी खेली। उत्तम और सहल ने भी 28-28 रन बनाए। गेंदबाजी में कुणाल ने तीन, क्रष, श्रेष्ठ ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स स्टार की टीम 37.5 ओवर में 255 रन ही बना सकी। इसमें विशाल ने 97, कुणाल ने 36, शौर्य ने 30 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अवि और शिव ने तीन-तीन विकेट, आहद और पार्थ ने दो-दो विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि सोमवार को सब जूनियर वर्ग में मैच खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:56 IST
Meerut News: ऋषभ और जीटीबी एकेडमी ने जीते मैच #RishabhAndGTBAcademyWonTheMatch #SubahSamachar
