Asian Market: वॉल स्ट्रीट में तेजी थमने के बाद एशियाई शेयर बाजार में बढ़त; टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बरकरार

वॉल स्ट्रीट में लगातार नौ दिन से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया। इसके बाद भी एशियाई बाजार में बढ़त रही। अमेरिकी शेयर वायदा में गिरावट आई। वहीं तेल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई। वहीं बाजार में ट्रंप के टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। एशिया में चीन के बाजार में तेजी दिखी। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.7% बढ़कर 3,302.83 पर पहुंच गया, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग 0.4% बढ़कर 22,599.32 पर पहुंच गया। इसके अलावा ताइवान के ताइएक्स 0.2% बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.2% बढ़कर 8,144.20 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा अमेरिकी बेंचमार्क कच्चे तेल की कीमत 74 सेंट बढ़कर 57.87 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत भी 74 सेंट बढ़कर 60.97 डॉलर प्रति बैरल हो गई। आठ तेल उत्पादक देशों के ओपेक+ समूह ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह एक जून से अपने उत्पादन में 411,000 बैरल प्रतिदिन की वृद्धि करेगा। मगर सोमवार को अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में 4% तक की गिरावट आई। सोमवार को एसएंडपी 500 0.6% गिरकर 5,650.38 पर आ गया, जिससे 2004 के बाद से इसकी सबसे लंबी बढ़त का सिलसिला समाप्त हो गया। वहीं डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2% गिरकर 41,218.83 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 0.7% गिरकर 17,844.24 पर आ गया। ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बाजार में अनिश्चितता, उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी आईटी कंपनी के शेयरों में गिरावट कारोबारी दिन प्रौद्योगिकी कंपनियों (आईटी) और अन्य बड़े शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। एप्पल में 3.1% , अमेज़ॅन में 1.9% और टेस्ला में 2.4% की गिरावट आई। इसके अलावा वॉरेन बफेट के बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से हटने की घोषणा के बाद बर्कशायर हैथवे के शेयरों में 5.1% की गिरावट आई। फोर्ड मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस साल टैरिफ से उसके परिचालन लाभ में 1.5 बिलियन डॉलर की कमी आने की उम्मीद है। इसके शेयरों में कारोबार के बाद 2.5% की गिरावट आई। फिल्मों पर टैरिफ के एलान के बाद गिरे शेयर अमेरिका के बाहर निर्मित फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने के ट्रंप के एलान के बाद फिल्म कंपनियों के शेयर में गिरावट आई। नेटफ्लिक्स के शेयर में 1.9% की गिरावट आई और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी में 2% की गिरावट आई। जबकि ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि हुई। 10-वर्षीय ट्रेजरी पर यील्ड शुक्रवार देर रात 4.31% से बढ़कर 4.35% हो गई। चीन की अर्थव्यवस्था हो रही प्रभावित एशियाई बाजारों में तेजी और ट्रंप के टैरिफ से चीन की अर्थव्यवस्था डगमगाती नजर आ रही है। चीन के सेवा क्षेत्र में भविष्य की गतिविधियों को मापने वाला मासिक सर्वेक्षण सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापार युद्ध के बढ़ने से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे शिपिंग और अन्य लॉजिस्टिक्स में भारी गिरावट आई है। चीनी कंपनियों में अप्रैल में नौकरियों में और कटौती हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Market: वॉल स्ट्रीट में तेजी थमने के बाद एशियाई शेयर बाजार में बढ़त; टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बरकरार #BusinessDiary #National #International #AsianShareMarket #WallStreet #ShareMarket #TrumpTariffs #BusinessNews #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar