Panchkula News: राइस मिलर्स ने मिशन चढ़दीकला के लिए 14.99 लाख रुपये दिए

संवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन चढ़दीकला में हलका विधायक जगदीप सिंह गोल्डी कंबोज के नेतृत्व में स्थानीय राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को 14,99,750 रुपये का चेक भेंट किया। यह राशि मिशन चढ़दीकला के अंतर्गत चल रहे विकास और लोककल्याण परियोजनाओं के लिए दी गई।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राइस मिलर्स और विधायक गोल्डी कंबोज का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि पंजाब की प्रगति के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब उद्योगपति इस प्रकार के जनहित कार्यों में हिस्सा लेते हैं, तो सरकार और जनता के बीच विश्वास का पुल और अधिक मजबूत होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन चढ़दीकला का उद्देश्य हर पंजाबी के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए जलालाबाद के राइस मिलर्स द्वारा उठाया गया कदम पूरे राज्य के लिए मिसाल है।विधायक जगदीप सिंह गोल्डी कंबोज ने कहा कि जलालाबाद हमेशा से सामाजिक सेवा और राजनीतिक जिम्मेदारी में आगे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे उद्योगपति न केवल अपने व्यवसाय में सफल हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी गंभीरता से निभा रहे हैं। यही भावना मिशन चढ़दीकला की आत्मा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: राइस मिलर्स ने मिशन चढ़दीकला के लिए 14.99 लाख रुपये दिए #RiceMillersContributeRs14.99LakhForMissionChaddikala #SubahSamachar