MP News: तीज की खुशी मातम में बदली, मां-बेटी 200 फीट गहरे कुंड में समाई, तलाश जारी

तीज पर्व की उमंग मंगलवार शाम रीवा जिले के सिरमौर स्थित प्रसिद्ध क्योंटी जलप्रपात पर मातम में बदल गई, जब घूमने गई मां-बेटी तेज बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे। कैसे हुआ हादसा सिरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी फूलमती सोंधिया (50) और उनकी बेटी कृषा सोंधिया (20) मंगलवार शाम लगभग 5 बजे क्योंटी जलप्रपात पर तीज पर्व मनाने आई थीं। स्नान के दौरान अचानक मां का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगी। मां को बचाने के प्रयास में बेटी भी पानी में गिर गई। दोनों बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट नीचे गहरे कुंड में समा गईं। ये भी पढ़ें:BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात अंधेरा होने के कारण तत्काल रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। बुधवार सुबह एसडीईआरएफ और त्योंथर डीआरसी की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। गोताखोरों और बचाव दल ने जलप्रपात के कुंड और आसपास के हिस्सों में तलाश तेज कर दी है। खबर लिखे जाने तक मां-बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। क्योंटी जलप्रपात पर तीज और अन्य पर्वों पर स्थानीय और आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। परिजन घटनास्थल पर बदहवास स्थिति में मौजूद हैं और लगातार अपनों के मिलने की आस लगाए बैठे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: तीज की खुशी मातम में बदली, मां-बेटी 200 फीट गहरे कुंड में समाई, तलाश जारी #CityStates #MadhyaPradesh #Rewa #RewaNews #MpNews #SubahSamachar