Noida News: पटाखा फोड़ने के विरोध में रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या

-दो भतीजे समेत परिवार के 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाशसंवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। मुतैना गांव में पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी की उसके ही परिवार के भतीजों पर ईंट मारकर हत्या करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर एक महिला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मुतैना गांव में सेवानिवृत्त सैनिक सतपाल चौधरी (62) अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार रात वह अपने घर के पास खड़े थे। दिवाली पर उनका भतीजा सुभाष और अन्य लोग पटाखा फोड़ रहे थे। जब सतपाल ने घर के पास पटाखा फोड़ने का विरोध किया तो इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान तो परिवार के लोगों ने उनका विवाद निपटा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद भतीजा सुभाष अपने भाई कुलदीप, पत्नी बबली और भांजे अंकित समेत चार लोगों के साथ उनके घर में लाठी-डंडे लेकर पहुंचा। जहां आरोपी ने सोते हुए चाचा सतपाल के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान उनपर ईंट से भी हमला करने का आरोप है। हमले से सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सतपाल के बेटे अमित की शिकायत पर सुभाष, कुलदीप, बबली और अंकित समेत 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अमित का कहना है कि आरोपियों रंजिशन घटना को अंजाम दिया गया है। मंगलवार शाम गमगीन माहौल मेंशव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना को देखते हुए पुलिस बल भी गांव में तैनात किया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर भागे हुए हैं।वहीं, कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पटाखा फोड़ने के दौरान विवाद हुआ था। उसके बाद वृद्ध की हत्या की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पटाखा फोड़ने के विरोध में रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या #RetiredSoldierKilledByBrickInProtestAgainstBurstingOfFirecrackers #SubahSamachar