Panipat News: सेवानिवृत्त अधिकारी को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख 42.70 लाख ऐंठे
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) से सेवानिवृत्त अधिकारी समालखा निवासी सुभाष को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 42.70 लाख रुपये की ठगी कर ली है। साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई के अधिकारी बन कॉल कर कहा कि आपने अपना खाता एक व्यक्ति को बेचा है जिसने खाते में दो करोड़ रुपये का लेन-देन किया। इसके लिए 10 प्रतिशत कमिशन दिया। ठगों ने पूर्व अधिकारी को 16 अक्तूबर से 2 नवंबर तक डिजिटल अरेस्ट रखा और अलग-अलग खातों में 42.70 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कराई। इसके बाद उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पानीपत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साइबर थाने में दी गई शिकायत में समालखा निवासी सुभाष ने बताया कि उनका बेटा गुरुगाम में नौकरी करता है। उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। वह अकेले रहते हैं। 16 अक्तूबर को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति नरेश को गिरफ्तार किया है। नरेश ने आपका खाता पांच लाख में खरीदने की बात कही है और उसमें दो करोड़ का लेन-देन किया है। इसमें से 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन दिया है। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। इससे वह डर गए। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो कॉल कर नरेश का फोटो भी उन्हें दिखाया। साथ ही व्हाट्सएप पर सीबीआई से जुड़े दस्तावेज भेजे। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि यदि केस से बाहर निकलना है तो जितने भी बैंक खाते हैं और नकदी है उसकी डिटेल भेज दो। डरकर उन्होंने सभी जानकारी आरोपियों को भेज दी। पीड़ित ने बताया कि 17 अक्टूबर काे काॅल करके उन्हें बैंक में जाकर रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद उन्होंने पीएनबी में 6.70 लाख जमा कराए। वहीं 18 अक्तूबर को 10 लाख खाते में भेजे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
Panipat News: सेवानिवृत्त अधिकारी को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख 42.70 लाख ऐंठे #RetiredOfficerKeptUnderDigitalArrestFor17DaysAndExtortedRs42.70Lakh #SubahSamachar
