रिटायर्ड CRPF जवान का खौफनाक खुलासा: पत्नी बच न जाए इसलिए एक के बाद एक सिर में मारी सात गोलियां, नहीं कोई दु:ख

उत्तर प्रदेश के आगरा में सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान महेंद्र सिंह ने गोली मारकर अपनी पत्नी नीतेश की हत्या कर दी। पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि वह तीन दिन से इसकी तैयारी कर रहा था। मौके की तलाश में था। बेल्ट में 16 कारतूस लगाकर घूम रहा था। पत्नी कहीं बच नहीं जाए, इसलिए एक के बाद एक लोड करके सात गोली सिर में मारीं। पहले घर की छत से भागने का प्रयास किया। सफल नहीं हुआ तो लोगों के सामने बाइक लेकर भाग निकला। बहू पूजा पर भी हमले का प्रयास सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में मंगलवार को घटना हुई थी। सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान महेंद्र सिंह राठौर ने मामूली कहासुनी पर पत्नी नीता उर्फ नीतेश को बाथरूम में गोलियां मारी थीं। बहू पूजा पर भी हमले का प्रयास किया था। वह भागकर अपने कमरे में छिप गई थी। आरोपी घर से बाइक लेकर निकल गया था। अपने परिचित के पास पहुंचा था। परिचित ने पुलिस को जानकारी दी थी। उसे पकड़ लिया गया। हवालात में बंद रहने के दौरान चार सिपाहियों ने पहरा दिया। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी सनकी है। कहीं वो खुद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा ले। यह भी पढ़ेंः-संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण छोटी सी बात पर लड़ता था महेंद्र थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि महेंद्र सिंह को जेल भेज दिया है। आरोपी को पत्नी की हत्या का कोई अफसोस नहीं था। उसने बताया कि वह तीन दिन से पत्नी की हत्या की फिराक में था। वो अकेली नहीं मिल रही थी। जब बाथरूम में मिली तो बंदूक से फायर किए। यह भी पढ़ेंः-UP: पहले बोले अपने हाथ से खाना खिलाओफिर कोठरी में खींचा और लगा ली कुंडी, चचेरे भाई और गेट की तरफ से भाग निकला महेंद्र पत्नी से परेशान आ गया था। वह घर की छत से भागना चाहता था। मगर, सीढ़ी नहीं लग सकी थी। बाद में वो गेट से भागा। तब लोग भी खड़े थे। मगर, कोई उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं कर सका। उधर, बेटों ने पूछताछ में बताया कि पिता को अचानक गुस्सा आता था। बात-बात पर झगडऩे लगते थे। उनका इलाज भी करा रहे थे। यह भी पढ़ेंः-'वीरू' बन पानी टंकी पर चढ़ा प्रेमी: बोला- कूद जाउंगा, पुलिस ने बुलाई उसकी 'बसंती' तब माना, छह घंटे यह भी हुई बरामदगी पुलिस ने आरोपी से बाइक, मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, सीआरपीएफ का परिचय पत्र, तीन फोटो बरामद किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रिटायर्ड CRPF जवान का खौफनाक खुलासा: पत्नी बच न जाए इसलिए एक के बाद एक सिर में मारी सात गोलियां, नहीं कोई दु:ख #CityStates #Agra #AgraNewsUpdate #AgraPolice #Lci1 #SubahSamachar