चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर्ड DSP ने किया सरेंडर: AAP नेता को मारी थी गोली, 32 बोर की पिस्टल और छह कारतूस बरामद

पंजाब के आनंदपुर साहिब के गांव अगमपुर में चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नितिन नंदा पर गोलियां चलाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व डीएसपी दिलशेर सिंह राणा फरार हो गया था। आरोपी ने वीरवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपी समेत कुल छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी रूपनगर का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई टीमें गठित कीं, जिनकी कार्रवाई के परिणामस्वरूप आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं, जिनमें 32 बोर का पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस और तीन खोखे शामिल हैं। आरोपी दिलशेर सिंह राणा के साथ उसका भाई रण बहादुर, राम कुमार, अजय राणा और दो अज्ञात व्यक्तियों को भी नामजद किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे गांव अगमपुर में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान जब आप नेता नीतन नंदा खाना खा रहे थे, तभी गांव के ही रहने वाले दिलशेर सिंह राणा ने अपने साथी राम कुमार (रामू) के साथ मिलकर नीतन नंदा के सिर में गोली मार दी। पहली गोली लगने के बाद दूसरी गोली उनके सिर में फंस गई। जब लोगों ने आरोपी और उसके साथी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने भीड़ पर भी एक फायर कर दिया और वहां से भाग निकला। दिलशेर सिंह नशे का आदी है और वह गांव की सरपंच ज्योति राणा का जेठ है। घायल नीतन नंदा को तत्काल सरकारी अस्पताल आनंदपुर साहिब ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनके सिर में एक गोली फंसी हुई है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर्ड DSP ने किया सरेंडर: AAP नेता को मारी थी गोली, 32 बोर की पिस्टल और छह कारतूस बरामद #Crime #Chandigarh-punjab #Chandigarh #AnandpurSahib #ChandigarhPolice #Firing #SubahSamachar