Rajasthan News: सहायक कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम जारी, रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 21 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में नॉन-टीएसपी क्षेत्र के 13 और टीएसपी क्षेत्र के 8 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में स्थान मिला है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ये भी पढ़ें:'आप आपरे साथे' अभियान से आम आदमी पार्टी ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना 14 और 15 जनवरी को हुआ था साक्षात्कार आयोग सचिव ने बताया कि, इन पदों के लिए साक्षात्कार 14 और 15 जनवरी 2026 को आयोजित किए गए थे। संबंधित सेवा नियमों के आधार पर मेरिट के अनुसार सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:55 IST
Rajasthan News: सहायक कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम जारी, रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध #CityStates #Ajmer #Rajasthan #RajasthanNews #AssistantAgricultureOfficer #AssistantAgricultureOfficerRecruitmentExaminat #सहायककृषिअधिकारी #राजस्थानलोकसेवाआयोग #SubahSamachar
