Republic Day 2023: हम भारत के लोग, भारत को.... हाथरस में संविधान की प्रस्तावना का लिया संकल्प

74वें गणतंत्र दिवस को हर्षोंल्लास से मनाते हुए जनपदवासियों ने अमर महापुरूषों, शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। हर सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। जगह-जगह मार्चपास्ट, रैली, स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक-खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हाथरस जिलाधकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया, तदोपरांत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियां को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। हम भारत के लोग, भारत को.. गणतंत्र दिवस पर सभी ने संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लिया। हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिये उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये पुनः दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभा में एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। तत्पश्चात शान्ति के प्रतीक कबूतरों को हवा में उड़ाया। डीएम अर्चना वर्मा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा गणतंत्र है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है। एकजुट होकर देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने के लिये संकल्प लें, जिससे हमारा देश तेजी से तरक्की को हासिल कर सके। अपर जिलाधिकारी न्याययिक मो0 मोइनुल इस्लाम ने कहा कि आजादी हासिल करने के बाद देश ने विभिन्न क्षेत्रों में बडी उपलब्धियां हासिल की है, जिसके लिये सभी देशवासियों को नाज है। शहीद के परिजनों का सम्मान कारगिल युद्ध में सुनीता देवी पत्नी शहीद सिपाही गजपाल सिंह, रीमा बेगम पत्नी शहीद ग्रेनेडियर हसनअली खाँ, धर्मवीर सिंह भाई शहीद सिपाही सत्यवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह पिता शहीद सिपाही मुनेन्द्र सिंह ठेनुआ तथा सीमा रानी पत्नी शहीद ग्रेनेडियर संदीप को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में अपर जिलाधिकारी वित्त डा0 बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, स्टेनो शीलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day 2023: हम भारत के लोग, भारत को.... हाथरस में संविधान की प्रस्तावना का लिया संकल्प #CityStates #Hathras #UttarPradesh #PreambleOfTheConstitution #RepublicDay2023 #HathrasNews #HathrasDmArchanaVerma #HathrasAdministration #SubahSamachar