Fatehabad News: लंबित शिकायतों का निपटान जल्द कराएं

फतेहाबाद । लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में समाधान शिविरों की समीक्षा बैठक, सीएम विंडो, एसएमजीटी और सीपीग्राम, जनसंवाद पोर्टल पर लंबित शिकायतों की संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की लंबित पड़ी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, जन स्वास्थ्य, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, डीटीसी, मार्किटिंग बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग आदि से संबंधित लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग शिकायत का निवारण करने के साथ-साथ उसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करें। अधिकारी सप्ताह में एक दिन सीएम विंडों, एसएमजीटी और सीपीग्राम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग कर उनका समाधान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीएमसी संजय बिश्नोई, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीडीपीओ अनूप सिंह, कार्यकारी अभियंता एनके भोला, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक अमित पवार, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehabad News: लंबित शिकायतों का निपटान जल्द कराएं #RatiaMarketCommitteeChairmanDispute #FatehabadNews #SubahSamachar