Noida News: सीवर, पानी की समस्या पर निवासियों ने जताया विरोध
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर थीटा की छह प्रतिशत आबादी में रहने वाले निवासियों में बिजली, पानी की व्यवस्था न होने को लेकर उबाल है। उन्होंने शनिवार को सुविधाएं नहीं मिलने पर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में सेक्टर का आवंटन हुआ था। कई साल बीतने के बाद भी सीवर, पानी, रास्तों की व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं कर पाई है। सेक्टर में शहर का सबसे बड़ा पार्क हैं,लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी से बदहाल है। यहां आजतक पानी की सप्लाई प्राधिकरण बहाल नहीं कर पाया है। सीवर लाइन चोक पड़ी हुई है। सीवर जगह जगह ओवर फ्लो हो रहे है। मेंटेनेंस का जो कार्य चल रहा है। उसकी गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है। दीपक कुमार भाटी ने कहा कि हम लोग आज सेक्टर की समस्याओं के लिए इकट्ठा हुए है। समस्याओं के समाधान नहीं होने पर प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यदि समाधान नहीं होता है तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। इस मौके पर भवर सिंह,डॉक्टर कर्ण सिंह,देवेंद्र अवाना, तिलकराम भाटी,सरजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:38 IST
Noida News: सीवर, पानी की समस्या पर निवासियों ने जताया विरोध #ResidentsProtestedAgainstSewerAndWaterProblems #SubahSamachar