Gurugram News: सोहना की ओवर होम-तीन सोसाइटी के लोग पार्किंग समस्या से परेशान

संवाद कार्यक्रम में सोसाइटी के लोगों ने रखीं आतंकी बंदरों, कूड़ा, पानी निकासी आदि की समस्याएंसंवाद न्यूज एजेंसीसोहना। कस्बे की ओवर होम-3 सोसाइटी में लोग मूलभूत समस्याओं से त्रस्त हैं। बिल्डर रखरखाव शुल्क वसूलने के बाद भी सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थ साबित हो रहा है। इस कारण सोसाइटी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोसाइटी में सबसे ज्यादा समस्या पार्किंग की है। अतिथियों की गाड़ियों को भी सोसाइटी के अंदर घुसने नहीं दिया जाता है। बिल्डर घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूलता है। यह बात सोसाइटी में रहने वाले लोगों सत्यवान, तान्या, गीता, तुषार, सुभाष, विनीत आदि ने बताई। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिल्डर मनमानी चला रहा है, जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।सोहना कस्बे की चुंगी नंबर 1, पुराना बेरका वाले रास्ते पर बनी ओवर होम-3 सोसाइटी वर्ष 2022 में स्थापित हुई थी। इसमें करीब 550 परिवार निवास करते हैं। सोसाइटी में आतंकी बंदरों, कूड़ा, पानी निकासी, मच्छरों, सफाई, सुरक्षा, पार्किंग आदि की समस्याएं बनी हुई हैं। बिल्डर जबरन वसूल रहा पार्किंग शुल्कसोसाइटी में पार्किंग अहम समस्या है, जिससे सभी लोग परेशान हैं। लोगों से बिल्डर जबरन पार्किंग शुल्क की वसूली करता है। इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। - विनीत सूद बंदरों ने कोहराम मचाया हुआ है। कई बुजुर्गों व बच्चों को चोट भी लग चुकी हैं, जिनसे बचाव के लिए लोगों ने जाल का सहारा लिया हुआ है। - नीतीश बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थ है। लोग सफाई, सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था आदि के लिए तरस रहे हैं। - हुकुमचंद सोसाइटी में मध्यम वर्ग के लोग ही निवास करते हैं। पार्किंग शुल्क की अवैध वसूली करना गलत है। बिल्डर मेंटेनेंस शुल्क वसूलने के बाद भी सुविधाएं नहीं दे रहा है। - तुषार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सोहना की ओवर होम-तीन सोसाइटी के लोग पार्किंग समस्या से परेशान #ResidentsOfSohna'sOverHome-3SocietyAreTroubledByParkingProblems. #SubahSamachar