Kangra News: भालू के आतंक से हरेड़ वासी परेशान
बैजनाथ(कांगड़ा)। हरेड़ में इन दिनों भालू के आतंक से गांववासी सहमे हुए हैं। गांववासियों हंसराज, प्यार चंद, जोगिंद्र कुमार, बबलू कुमार का कहना है कि पिछले दिनों भालू ने गांव में एक जानवर का शिकार किया था। उन्होंने बताया कि बच्चे जंगल के रास्ते से ही स्कूल जाते हैं। गांव के आसपास भालू की मौजूदगी से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शाम होते ही गांववासी घरों में दुबक जाते हैं। उन्होंने विभाग से मांग की है कि रात को भालू को पकड़ने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि बच्चे बेखौफ स्कूल जा सकें। वन विभाग के रेंज ऑफिसर दीपक भरमौरिया ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे, ड्रोन की सहायता से भालू की लोकेशन का पता किया जा रहा है और जल्द भालू को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:05 IST
Kangra News: भालू के आतंक से हरेड़ वासी परेशान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
