Noida News: 2016 से रजिस्ट्री नहीं होने पर निवासियों का फूटा गुस्सा
बिल्डर पर रजिस्ट्री नहीं कराने का लगाया आरोप कहा- कई बार प्रदर्शन करने के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित कासा ग्रींस एक सोसाइटी के निवासियों ने रजिस्ट्री नहीं होने पर विरोध जताया। निवासियों का आरोप है कि 2016 से 225 खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। ओसी और 143 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की परमिशन भी है लेकिन बिल्डर जानबूझकर खरीदारों को परेशान करने के इरादे से रजिस्ट्री नहीं करा रहा है। निवासियों ने बताया कि जुलाई में रजिस्ट्री न करने के विरोध में धरना प्रदर्शन भी दिया गया। 15 मई को डीएम ऑफिस में बैठक करके 15 दिन में रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया लेकिन डीएम के नोटिस के बावजूद बिल्डर ने रजिस्ट्री शुरू नहीं की। आक्रोशित खरीदारों की मांग पर एओए ने रविवार को आपातकालीन आमसभा (जीबीएम) की बैठक बुलाई। बैठक में बिल्डर द्वारा डीजी के फिक्स चार्ज को रिजेक्ट करने, बिजली का बकाया एडजस्ट करने, सोसाइटी एओए को हैंडओवर करने और 225 लोगों की रजिस्ट्री कराने की मांग की गई है। बिल्डर के खिलाफ आंदोलन शुरू करने और कानूनी कार्यवाही करने के प्रस्ताव पारित किया गया है। सचिव महेश यादव के नेतृत्व में डीएम रूपा मेधम से मिला और बिल्डर द्वारा परेशान करने न करने की मांग की है। इसके साथ ही फ्लैट्स बायर्स का दल सहायक महानिरीक्षक (रजिस्ट्रेशन ) से भी मिला और उन्हें कैम्प लगाकर रजिस्ट्री कराने की मांग की। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को संयुक्त मांग पत्र भी सौंपा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 21:18 IST
Noida News: 2016 से रजिस्ट्री नहीं होने पर निवासियों का फूटा गुस्सा #ResidentsAreAngryAsNoRegistryHasBeenDoneSince2016 #SubahSamachar