Noida News: शोधकर्ताओं ने पेश किए रिसर्च पेपर

यमुना सिटी। गलगोटियास विश्वविद्यालय में शनिवार को 2025 आईईईई 7वीं इंटरनेशनल कान्फ्रेंस ऑन कंप्यूटिंग, एजुकेशन एंड ऑटोमेशन (आईसीसीसीए) का आयोजन हुआ। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में एनआईएसई गुरुग्राम के निदेशक और आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन के चेयर इलेक्ट डॉ. मोहम्मद रिहान ने शिरकत की। डॉ. मोहम्मद ने कहा, तकनीक का भविष्य अब स्थायी और बुद्धिमत्तापूर्ण समाधानों से तय होगा। सम्मेलन में विश्वभर से शोधकर्ताओं ने कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुति किए। विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया भई मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शोधकर्ताओं ने पेश किए रिसर्च पेपर #ResearchersPresentedResearchPapers #SubahSamachar