Chandigarh-Haryana News: विधानसभा में रिसर्च सेंटर शुरू, पुस्तकालय का भी हुआ नवीनीकरण

विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने किया शुभारंभ, कहा-रिसर्च सेंटर नीति निर्माण में निभाएगा प्रभावी भूमिकाचंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सोमवार को विधान भवन में रिसर्च सेंटर और पुस्तकालय के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। रिसर्च सेंटर में विधायकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए अध्ययन व शोध का अनुकूल वातावरण और संसाधन उपलब्ध होंगे। सेंटर में उच्चस्तरीय संदर्भ सामग्री, डिजिटल डेटाबेस और संसदीय व विधायी दस्तावेजों का सुव्यवस्थित संकलन उपलब्ध कराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि रिसर्च सेंटर में विधायी कामकाज पर अनुसंधान होंगे और एक राष्ट्र-एक विधान परियोजना के तहत स्थापित संसद और विभिन्न राज्य विधान मंडलों के डिजिटल प्लेटफॉर्म को सशक्त करने लिए भी प्रभावी पहल साबित होगी। इस रिसर्च सेंटर के माध्यम से विधायकों और विधायी कामकाज से जुड़े विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए उपयोगी सामग्री उपलब्ध रहेगी। इससे विधायी कार्यों का विश्लेषण और परंपराओं से जुड़े दस्तावेज प्रामाणिकता के साथ मुहैया करवाए जा सकेंगे। कल्याण ने विश्वास जताया कि यह सेंटर विधायकों व कर्मचारियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करेगा। इससे वे प्रदेश के लिए नीति निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा पुस्तकालय के नवीनीकरण का भी उद्घाटन किया। अब यह पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। उन्होंने कहा कि रिसर्च विंग और पुस्तकालय विधायकों को न केवल बेहतर तैयारी में मदद करेगा बल्कि नीति निर्माण की गुणवत्ता को भी नई दिशा देगा। कार्यक्रम में विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: विधानसभा में रिसर्च सेंटर शुरू, पुस्तकालय का भी हुआ नवीनीकरण #VidhanSabha #Library #Renovated #SubahSamachar