Lakhimpur Kheri News: विधवा की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार

बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के गांव दीदारू टांडा निवासी अंगूरी देवी ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि उनकी भूमि ग्राम भानपुर में स्थित है। इस जमीन का मुकदमा धारा 24 के तहत उनके पति मुखराम सिंह ने न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट पलिया में दायर किया था। कच्ची पैमाइश भी हो चुकी थी। इसी दौरान उनके पति की बीमारी से मृत्यु हो गई। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने एक पक्षीय आदेश करा लिया। उनकी जमीन पर जबरदस्ती पक्का निर्माण करा रहे हैं। लेखपाल के निर्माण रुकवाने के बावजूद काम जारी है। विधवा ने भीरा थाने के एक सिपाही पर विपक्षियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अवैध निर्माण रुकवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।भीरा एसओ गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार कानूनगो तथा पुलिस मौके पर गई थी। पीडि़ता मौके पर नहीं पहुंची थी। निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। महिला निर्माण कार्य तुड़वाने की बात कह रही है, जो बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के संभव नहीं है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: विधवा की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार #RequestToRemoveIllegalOccupationOfWidow'sLand #SubahSamachar