Republic Day: संभल की सत्यव्रत चौकी पर पहली बार फहराया गया तिरंगा, स्थानीय लोगों में दिखा भारी उत्साह

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभल की सत्यव्रत चौकी पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। यह ऐतिहासिक कदम इस चौकी के 24 घंटे, सातों दिन (24/7) कार्य करने का प्रतीक है। यह क्षेत्र पहले अत्यंत संवेदनशील माना जाता था, और अब राष्ट्रीय ध्वज की उपस्थिति उसकी सुरक्षा और संप्रभुता को दर्शाती है। इस चौकी पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का एक अस्थायी मुख्यालय भी स्थापित किया गया है। जब तक स्थायी ढाँचा तैयार नहीं हो जाता, एटीएस के सभी महत्वपूर्ण कार्य यहीं से संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त, एक रेडियो सेंटर भी पूरे जिले में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे संचार व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस प्रकार, सत्यव्रत चौकी अब इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा व हिफाजत सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। #WATCH | Sambhal, UP | DM Rajendra Pensia says, quot;Today, for the first time, the national flag was unfurled at the Satyavrat outpost on the auspicious occasion of the 77th Republic Day This flag symbolises that this outpost will now operate 24/7 to secure what was previously… pic.twitter.com/vOW9ajaYIBmdash; ANI (@ANI) January 26, 2026

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day: संभल की सत्यव्रत चौकी पर पहली बार फहराया गया तिरंगा, स्थानीय लोगों में दिखा भारी उत्साह #CityStates #Sambhal #RepublicDay #SatyavratOutpost #SambhalNews #SubahSamachar