26 जनवरी की सौगात: आंखों की मुफ्त जांच कराएगी केजरीवाल सरकार, जरूरत पड़ी तो मुफ्त चश्मा और ऑपरेशन भी

दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के परेड की सलामी ली और तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने दिल्लीवालों के लिए बड़ी सौगात का एलान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने एक बार फिर उपराज्यपाल व भाजपा पर हमला बोला। केजरीवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारत माता के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो दूसरी तरफ 75वां स्वतंत्रता दिवस। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ढेरों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई। आजादी दिलाकर हम पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आजादी को और संभालने की, सुरक्षित रखने और इसे और सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी सौंपी है। चीन को लेकर बोला केंद्र पर हमला आज के दिन दो बातें बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं। आजकल हम मीडिया में पढ़ते हैं कि चीन पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश पर आंख लगाए बैठा है और हमारी जमीन कब्जा ली है। अपनी पूरी बहादुरी के साथ हमारे सैनिक चीन से लड़ते हैं तो दूसरी तरफ भारत की सभी सरकारों का फर्ज बनता है कि हम उनका उत्साहवर्धन करें। एक तरफ चीन हमें आंखें दिखा रहा है और दूसरी तरफ हम उससे अपना व्यापार बढ़ाते जा रहे हैं। हम चीन को अमीर बनाते जा रहे हैं। हमारे पैसे से वो और हथियार खरीद कर सैनिक बैठाकर हमसे युद्ध के लिए तैयारी कर रहा है। केजरीवाल ने पूछा, हम जो सामान उनसे खरीदते हैं वो अपने देश में भी बन सकता है। यदि हमारे देश में ये सब बनेगा तो हमारे देश में नौकरी भी मिलेगी और चीन को भी संदेश जाएगा कि हम खुद अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हम अपने देश के व्यापारियों को इतना दुखी कर रहे हैं कि वो देश छोड़कर जा रहे हैं और हम चीन से सामान खरीद रहे हैं। इसके बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने न सिर्फ दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों का उदाहरण देकर भी केंद्र सरकार पर राज्यपाल के माध्यम से अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया। दिल्लीवालों को सौगात की घोषणा की केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस काभाषण देते हुए दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी सौगात का एलान किया। उन्होंने कहा कि अब से सरकारदिल्लीवालों की आंखों की मुफ्त जांच करवाएगी। वह बोले,जरूरत पड़ने पर फ्री चश्मा और ऑपरेशन भी करवाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह बाततेलंगाना सरकार से सीखी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




26 जनवरी की सौगात: आंखों की मुफ्त जांच कराएगी केजरीवाल सरकार, जरूरत पड़ी तो मुफ्त चश्मा और ऑपरेशन भी #CityStates #DelhiNcr #ArvindKejriwal #RepublicDay #RepublicDay2023 #26January #SubahSamachar