Republic Day: स्वदेशी फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी, ब्रह्मोस से आकाश तक किन-किन हथियारों का होगा प्रदर्शन?

कल पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा। कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन होगा। परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी। सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग होगी। इसमें से ज्यादातर झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण को लेकर रखी गई है। 17 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी जबकि छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की होंगी। सेना के तीनों विंग परेड में अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करेंगे। पहली बार है जब एक साथ कई स्वदेशी हथियारों और तकनीक का भी प्रदर्शन होगा। इस मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी (Abdel Fatttah El-Sisi) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आइए जानते हैं कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में किन-किन हथियारों का प्रदर्शन होगा इन हथियारों की क्या खासियत है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day: स्वदेशी फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी, ब्रह्मोस से आकाश तक किन-किन हथियारों का होगा प्रदर्शन? #IndiaNews #National #RepublicDay #RepublicDay2023 #RepublicDayParade2023 #21GunsFromIndigenousFieldGuns #Brahmos #Akash #MadeInIndia #PrimeMinisterNarendraModi #NarendraModi #Modi #PresidentMurmu #SubahSamachar