इनसे है गणतंत्र: शहीदों की याद में साल में 300 दिन करते हैं कार्यक्रम, आजाद का इतिहास पढ़कर हुए प्रेरित

चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति के संस्थापक व अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडेय उर्फ निन्नी ने क्रांतिकारियों के प्रति एक मुहिम सी चला रखी है। यह मुहिम है क्रांतिकारियों की जयंती और उनका बलिदान दिवस मनाने की। इसके लिए वे पूरी तरह से समर्पित हैं। क्रांतिकारियों की वीरगाथा निन्नी बड़े उत्साह और जोशीले नारों के साथ सुनाते हैं। निन्नी बताते हैं कि समिति के बैनर तले वे साल में तकरीबन 300 दिन शहीदों की याद में कार्यक्रम करते हैं। इसके लिए किसी से सहयोग नहीं लेते। बताते हैं कि एक बार चंद्रशेखर आजाद की जयंती कार्यक्रम के लिए पैसे नहीं थे। तब उन्होंने जयंती से आठ दिन पहले जूतों में पालिश कर आठ सौ रुपये कमाए। इससे उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया। बताते हैं कि बचपन में कर्नलगंज में रहने के दौरान पिता प्रोफेसर आरएन पांडेय उनको शहीदों के किस्से सुनाया करते थे। उन्हीं से प्रेरित होकर 1975 में समिति का गठन किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इनसे है गणतंत्र: शहीदों की याद में साल में 300 दिन करते हैं कार्यक्रम, आजाद का इतिहास पढ़कर हुए प्रेरित #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Republic #RepublicDay #SubahSamachar