गणतंत्र दिवस परेड में दिखी भारतीय सिनेमा की झलक; भांसाली ने पेश की झांकी, बोले- 'मेरे लिए सम्मान की बात है'

आज 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत दिखी। आकाश लड़ाकू विमानों की गगनभेदी गर्जना से गूंज उठा। इसी के साथ भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति की झलक भी दिखाई दी। हर साल परेड में झांकियां मन मोह लेती हैं। इस बार कर्तव्य पथ पर भारतीय सिनेमा की झलक भी देखने को मिली। दरअसल, पहली बार 'भारत गाथा' झांकी को पेश किया गया। इस झांकी की थीम संजय लील भंसाली ने तैयार किया। उन्होंने इसे लेकर खुशी जताई है। साथ ही इसे सम्मान की बात कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गणतंत्र दिवस परेड में दिखी भारतीय सिनेमा की झलक; भांसाली ने पेश की झांकी, बोले- 'मेरे लिए सम्मान की बात है' #Bollywood #National #RepublicDay #RepublicDay2026 #TableauBharatGatha #SanjayLeelaBhansali #गणतंत्रदिवस #संजयलीलाभंसाली #कर्तव्यपथ #भारतगाथाझांकी #SubahSamachar