Republic Day 2023: झारखंड के सीएम सोरेन ने दुमका में किया ध्वजारोहण, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। सीएम सोरेन ने कहा कि वह नेताओं और आम लोगों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंनेअलग झारखंड के निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी थी। सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने एवं सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को पारित कराया है। उन्होंने 1932 के खतियान पर आधारित अधिवास नीति को झारखंड की मूल आबादी के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम करार दिया। सोरेन ने लोगों से आह्वान किया कि आइए हम सब एक ऐसे राज्य के निर्माण का संकल्प लें, जो झारखंड के गठन में बलिदान देने वालों के सपनों और आशाओं के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोग ग्रीन राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार को अपनी महत्वाकांक्षी 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना के तहत 55 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत किसानों को मिलेंगे3,500 रुपये उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत 3,500 रुपये उन किसानों को हस्तांतरित किए जा रहे हैं, जो इस साल बीज बोने में विफल रहे हैं या जिनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हुई है। सोरेन कहा कि उनकी सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, साथ ही उनके लिए मुफ्त कोचिंग के प्रावधान भी किए गए हैं। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत अनुदान राशि 10 लाख की गई उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है और कहा कि 'मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना' के तहत मिलने वाले अनुदान को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अब तक कुल 4.5 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित कर रही है राज्य सरकार सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार सार्वजनिक निवेश के अलावा राज्य के चौमुखी विकास के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। राज्य सरकार झारखंड औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, झारखंड इलेक्ट्रिक वाहन नीति और झारखंड पर्यटन नीति सहित अन्य माध्यमों से देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day 2023: झारखंड के सीएम सोरेन ने दुमका में किया ध्वजारोहण, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां #CityStates #Jharkhand #National #SubahSamachar