Meerut News: उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक की चार शाखाओं के प्रतिनिधियों का निर्विरोध होना तय

उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक की मवाना, मेरठ, सरधना और परीक्षितगढ़ बैंक शाखा के प्रतिनिधि पद के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया चली। प्रत्येक बैंक शाखा के प्रतिनिधि पद के लिए केवल एक-एक नामांकन ही दाखिल हुआ। इस कारण चारों प्रतिनिधियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। कार्यकारी जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त धर्मेद्र कुमार ने बताया कि मवाना बैंक शाखा में प्रतिनिधिपद के लिए अकबरपुर शादात के यशवीर सिंह, मेरठ बैंक शाखा से गांव सैनी निवासी जयवीर सिंह, सरधना बैंक से फिटकरी निवासी अशोक प्रधान और परीक्षितगढ़ बैंक से कमल सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। चारों बैंकाें में प्रतिनिधि के लिए केवल एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ। अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 27 जनवरी को विजयी प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की जाएगी। मेरठ-सहारनपुर मंडल से चुने जाने वाले प्रतिनिधियाें में से एक डायरेक्टर का चुनाव होगा। पूरे प्रदेश से 13 डायरेक्टर चुने जाएंगे। डायरेक्टरों का चुनाव की प्रक्रिया छह फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी। सभापति और उप सभापति का चुनाव 17 फरवरी को होगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया लखनऊ में होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक की चार शाखाओं के प्रतिनिधियों का निर्विरोध होना तय #RepresentativesOfFourBranchesOfUPCooperativeGramVikasBankAreSureToBeElectedUnopposed #SubahSamachar