Shamli News: भड़काऊ ऑडियो वायरल मामले में रिपोर्ट दर्ज

कैराना। कोचिंग सेंटर को लेकर ऑडियो वायरल कर धार्मिक भावनाएं भड़काने व धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला अफगानान निवासी सचिन कुमार ने शनिवार को भाजपा नेताओं व छात्रों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसपी को शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि वह टीचर्स कॉलोनी में कोचिंग सेंटर चलाता है, जिसमें गांव मन्ना माजरा निवासी मुकर्रम ने प्रवेश लिया था। लेकिन युवक के अभद्र व्यवहार को देखते हुए उसे हटा दिया गया था। आरोप है कि मुकर्रम ने अज्ञात युवक के साथ बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें एक विशेष संप्रदाय के बच्चों को दूसरे नजरिये से देखने, विशेष संगठन का एजेंड़ा चलाने, छात्राओं के साथ अभद्रता करने की बात की गई है, जिससे धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे धमकी भी दे चुका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में मुकर्रम व अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संवाद धोखाधड़ी में वांछित आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पाकैराना। धोखाधड़ी के वांछित आरोपी के घर पर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट का आदेश प्राप्त कर कुर्की नोटिस चस्पा किया है। मोहल्ला आलखुर्द निवासी राकेश कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 मई 2022 को वह अपनी बहन का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम पर गया था। जहां धोखाधड़ी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 1,05,045 रुपये निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि सुमित उर्फ कबीर राजपूत निवासी मकान नंबर-1527 गली नंबर-10 नाग मंदिर के निकट जैन नगर दिल्ली वांछित चल रहा है। पुलिस ने कोर्ट से आदेश प्राप्त कर आरोपी के घर पर धारा-82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। आरोपी के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पुलिस जल्द ही आरोपी के घर की कुर्की करेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: भड़काऊ ऑडियो वायरल मामले में रिपोर्ट दर्ज #ReportFiledInInflammatoryAudioViralCase #SubahSamachar