Hamirpur (Himachal) News: भिड़ा अनुभाग में 16 और ताल में 17 कल होगा मरम्मत कार्य
डिडवीं टिक्कर/ताल (हमीरपुर)। विद्युत उपमंडल लंबलू के तहत मट्टनसिद्ध-टिक्कर फीडर पर 16 अक्तूबर और ताल अनुभाग में 17 को लाइनों की मरम्मत का कार्य प्रस्तावित है। इसके चलते विद्युत अनुभाग भिड़ा के तहत कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि हलाणा, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल कसीरी, धरोग, साई, कैहडरु तथा टिक्कर के अधीन समराला, टिक्कर, उझाण, धरनासी, डिडवीं, चौकी, कनकरी के आसपास के गांवों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल लंबलू के ताल अनुभाग में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते ताल, तत्तापानी, राहजोल, बुमाणा, जलग्रां, बुथवीं, महल, भ्याड़, पिपलू, पंतेड़ी और आसपास के गांवों में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से धैर्य और सहयोग की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:56 IST
Hamirpur (Himachal) News: भिड़ा अनुभाग में 16 और ताल में 17 कल होगा मरम्मत कार्य #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar