Pauri News: अल्केश्वर घाट का मरम्मत कार्य एक माह से ठप
श्रीनगर। अल्केश्वर घाट के पुनर्स्थापना और मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद पिछले एक माह से ठप पड़ा हुआ है। करीब एक माह पूर्व शुरू हुआ यह कार्य केवल दो–तीन दिन चलने के बाद बंद हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।अल्केश्वर घाट की मरम्मत सिंचाई विभाग द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से कराई जा रही है। घाट 2023 की भारी बरसात में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उस दौरान घाट की टाइलें उखड़ गई थीं, रेलिंग टूट गई थी और आरसीसी पिलर भी प्रभावित हुए थे। इस संबंध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत चौहान ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक मशीनें अभी साइट पर नहीं पहुंच पाई हैं। ठेकेदार के अन्य कार्य भी अलग-अलग स्थानों पर चल रहे हैं, जिस कारण काम रुका हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या नहीं है और इसी सप्ताह के भीतर कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।विभाग का कहना है कि नदी में पानी बढ़ने से पहले मार्च तक मरम्मत कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:08 IST
Pauri News: अल्केश्वर घाट का मरम्मत कार्य एक माह से ठप #RepairWorkOfAlkeshwarGhatStalledForAMonth #SubahSamachar
