Aligarh News: रेलवे पैदल पुल की मरम्मत शुरू, अब नहीं चलेंगे दोपहिया वाहन

अलीगढ़ के मीनाक्षी टॉकीज ओवरब्रिज के पास रेलवे के पैदल पुल की मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके चलते पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे ने तय किया है कि अब इस पुल का उपयोग केवल पैदल राहगीरों के लिए ही होगा। साइकिल, बाइक, स्कूटी, ई-रिक्शा यहां से नहीं जा सकेंगे। इसके लिए दोनों छोर पर लोहे के पाइप अवरोधक के रूप में लगाए जा रहे हैं। दरअसल, यहां पर वाहनों के दोपहिया वाहन चलने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं, पुल पर आवागमन बंद होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उनको गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ा। हालांकि, रेलवे प्रशासन का दावा है कि अगले दो दिनों तक मरम्मत का कार्य चलेगा। 2017 से नहीं हुई थी पैदल पुल की मरम्मत मीनाक्षी पुल पर अक्सर जाम लग जाने के चलते रामघाट रोड इलाके से शहर के दूसरे छोर तक जाने वाले लोग इस पैदल पुल का प्रयोग करते रहे हैं। रोजाना यहां से पैदल राहगीरों के अलावा साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटर चालकों का आवागमन होता है। सुबह से शाम तक यह शहर का व्यस्ततम पैदल पुल है, जिसकी मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। हालांकि, मंगलवार को मौसम में बदलाव होने के कारण मरम्मत का काम धीमी गति से शुरू हुआ। बताते हैं कि वर्ष 2017 से इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। इसकी वजह से रेलवे के इस पैदल पुल की रेलिंग, बैरिकेडिंग एवं फर्श जर्जर होने लगी है। इससे हादसे की संभावना बनी हुई थी। पहले भी हो चुका है कड़ा विरोध दोपहिया वाहनों के चलने से आए दिन यहां होने वाले हादसों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 2017 में इस पुल को बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया था और धरने पर बैठ गए। इसके चलते रेलवे को फैसला वापस लेना पड़ा था। खास बात यह है यह पैदल पुल पुराने और नए शहर जोड़ने का भी काम करता है। बोले राहगीर रेलवे का पैदल पुल बंद होने से उन्हें दुबे का पड़ाव चौराहा की ओर जाने के लिए परेशानी हो रही है। - राकेश कुमार हरदुआगंज पुल बंद होने से मीनाक्षी टाकीज ओवरब्रिज या नौरंगाबाद पुल से होकर जाना पड़ रहा है। इससे समय अधिक लग रहा है। - रघुवर सिंह, भीम नगर दुबे का पड़ाव के पास बाजार जाने के लिए वह इस पुल से ही आते जाते हैं। लेकिन अब घूमकर बाजार जाना पड़ेगा। - मुकेश सिंह, तालानगरी एक तरह से यह पुल शहर की जीवन रेखा है, जो शहर के दोनों तरफ के लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करता है। - संजीव सिंह, सुरेंद्रनगर सुबह से पुल को बंद कर दिया गया है। अगले दो दिन तक मरम्मत का काम चलेगा। काम पूरा होने पर ही पुल को आवागमन के लिए खोला जाएगा। लोगों को परेशानी न हो, इसलिए मरम्मत कार्य तेजी से और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। - मुकेश उपाध्याय, रेलवे स्टेशन अधीक्षक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: रेलवे पैदल पुल की मरम्मत शुरू, अब नहीं चलेंगे दोपहिया वाहन #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #RailwayBridgeAligarh #MeenakshiOverBridgeAligarh #SubahSamachar