Renuka Singh Thakur: एक सप्ताह बाद घर आएंगी रेणुका, पहले हाटकोटी मंदिर में माथा टेकेंगी; गांव में धाम का आयोजन
विश्वकप विजेता टीम की सदस्य रेणुका सिंह ठाकुर का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। रेणुका घर आने से पहले हाटकोटी मंदिर में माथा टेकेंगी। रेणुका के घर में स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इधर, पूरा परिवार मैच जीतने के बाद रात भर नहीं सोया और जश्न का दौर जारी रहा। सोमवार को रेणुका के घर पर धाम का आयोजन किया गया। अमर उजाला से विशेष बातचीत में मां सुनिता ठाकुर ने बताया कि करीब एक सप्ताह बाद रेणुका का गांव लौटने का कार्यक्रम है। अभी वह मुंबई में आराम कर रही हैं। उससे बातचीत का समय नहीं मिला। हर रिश्तेदार उससे फोन पर बात करने के लिए उत्साहित है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:06 IST
 
Renuka Singh Thakur: एक सप्ताह बाद घर आएंगी रेणुका, पहले हाटकोटी मंदिर में माथा टेकेंगी; गांव में धाम का आयोजन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RampurBushahar #IccWomenWorldCup #IndianWomenCricketTeam #CricketerRenukaSinghThakurStory #RenukaSinghThakurNews #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar
