Mathura News: सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने अवैध अतिक्रमण हटवाए

वृंदावन। मथुरा-वृंदावन चौड़ीकरण कार्य में बाधक बने अतिक्रमणों को हटाने का कार्य शुरू हो गया है। बुधवार की शाम लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मथुरा मार्ग स्थित अध्धा चौकी के निकट मजार को हटाने के लिए पहुंचे। तीन बुलडोजर के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में अधिकारियों ने अध्धा चौकी के निकट कई कच्चे और पक्के निर्माणों को हटाया। 18 जनवरी तक मजार को हटाने की चेतावनी दी है। बुधवार की शाम लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जय प्रकाश सिंह, जेई कुंवर आशीष सिंह अध्धा पुलिस चौकी पर पहुंचे। विरोध की संभावना को देखते हुए एसपी सिटी एमपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सीओ सदर प्रवीण मलिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अध्धा पुलिस चौकी के निकट बने अवैध अतिक्रमणों को हटाने का कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने कई अवैध कच्चे और पक्के कब्जों को बुलडोजर की मदद से हटवाया। वहीं सड़क निर्माण के बीच आ रही मजार को हटाने के समय लोगों ने विरोध किया। लोगों के विरोध के बाद अधिकारियों ने 18 जनवरी बुधवार तक सड़क निर्माण की सीमा से बाहर मजार को ले जाने को कहा। जिससे सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया जा सके।-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने अवैध अतिक्रमण हटवाए #MathuraNews #RemovalOfIllegalEncroachmentsThatHinderRoadWidening #SubahSamachar