UP: धर्मांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान की रिमांड खत्म, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

आगरा के सदर की दो सगी बहनों के धर्मांतरण के मामले में दिल्ली के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान की रिमांड मंगलवार को खत्म हो जाएगी। पुलिस ने आरोपी से विदेशी कनेक्शन के बारे में कई जानकारी हासिल की है। पूछताछ में कई और नामों का पता चला है। इन पर पुलिस टीम कार्य कर रही है। आरोपियों से पाकिस्तान के 6 नंबर भी मिले हैं। इनकी भी खुफिया एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। वहीं गोवा की एसबी कृष्णा उर्फ आयशा और सराय ख्वाजा के रहमान कुरैशी के बारे में भी कई जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पड़ताल में लगी हैं। ये भी पढ़ें -UP:रक्षाबंधन से पहले सीएम योगी दे रहे सस्ते आवास का तोहफा, लाॅन्चिंग आजजानें खासियत, ऐसे करें बुकिंग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 07:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: धर्मांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान की रिमांड खत्म, जांच में चौंकाने वाला खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #HawalaNetwork #ConversionGang #UpConversionGang #AgraConversionGang #AgraConversionCase #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #SubahSamachar