Religion: 2026 में पड़ रही हैं 13 पूर्णिमा, विक्रम संवत 2083 में अधिमास होने से बन रहा विशेष संयोग
इस बार नववर्ष 2026 में 13 पूर्णिमा पड़ेगी। यह विशेष संयोग विक्रम संवत 2083 में अधिमास होने से बन रहा है। श्रद्धालु चंद्रमा की पूजा कर सुख समृद्धि की कामनाएं करेंगे। धार्मिक एवं ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा को बेहद शुभ माना जाता है। व्रत, पूजा पाठ, ध्यान, दान, सत्संग एवं धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। इन तिथियों को है पूर्णिमा आमतौर पर हर साल 12 पूर्णिमा होती है लेकिन विक्रम संवत में जब अधिमास पड़ता है, उस वर्ष 13 पूर्णिमा का विशेष संयोग बनता है। वर्ष 2018, 2021, 2023 में यह संयोग बन चुका है। ज्योतिषविद् हरिओम थापक के अनुसार विक्रम संवत 2083 में ज्येष्ठ अधिकमास होने से एक अतिरिक्त पूर्णिमा होगी। ऐसे में वर्ष 2026 में 13 पूर्णिमा पड़ रही है। उनके अनुसार, तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा, एक फरवरी को माघ पूर्णिमा, दो मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा, दो अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा, एक मई को वैशाख पूर्णिमा, 31 मई को प्रथम ज्येष्ठ पूर्णिमा, 29 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा, 29 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा, 28 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा, 26 सितंबर को भादो की पूर्णिमा, 25 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा, 24 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा, 23 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा होगी। ज्योतिषविद् रजनी दीक्षित के अनुसार, पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु एवं चंद्रमा की पूजा की जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:27 IST
Religion: 2026 में पड़ रही हैं 13 पूर्णिमा, विक्रम संवत 2083 में अधिमास होने से बन रहा विशेष संयोग #CityStates #Jhansi #13FullMoonsIn2026 #AdhikMaasInVikramSamvat2083 #ASpecialCoincidenceIsTakingPlaceIn2026. #SubahSamachar
