Gurugram News: गुरुग्राम से पंजाब के लिए राहत सामग्री रवाना
बाढ़ पीड़ितों के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष ने रवाना किए दो ट्रक अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ की विकट परिस्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राहत और सहयोग का बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से राहत सामग्री से भरे दो ट्रक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए। भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना किया।सेवा और सहयोग हरियाणा की पहचान : डीसी अजय कुमार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा हमेशा से सेवा और सहयोग की भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहा है। यह राहत सामग्री अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंचाई जाएगी। डीसी ने बताया कि रवाना किए गए ट्रकों में जीवन-यापन के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे आटा, चावल, दालें, खाने का तेल, कपड़े और स्वच्छता सामग्री शामिल हैं। साथ ही मेडिकल किट में प्राथमिक उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाइयां रखी गई हैं, ताकि प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से तत्काल राहत मिल सके।इस अवसर पर डीसी ने गुरुग्राम के नागरिकों, सामाजिक संगठनों से आह्वान किया है कि सामूहिक प्रयास और संवेदनशीलता ही किसी भी संकट की घड़ी में समाज को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता और सामाजिक संस्थाएं आगे आकर मानवीय मूल्यों की मिसाल कायम करते हुए इस पुनीत कार्य में सहभागी बने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 16:00 IST
Gurugram News: गुरुग्राम से पंजाब के लिए राहत सामग्री रवाना #ReliefMaterialLeftForPunjabFromGurugram #SubahSamachar