Una News: नंगल-चंडीगढ़ मार्ग पर बड़े गड्ढों से राहत, पैच वर्क शुरू
संवाद न्यूज एजेंसीनंगल(ऊना)। नंगल होते हुए चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहन चालकों को अब सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों से राहत मिलने वाली है। शिक्षा मंत्री के प्रयासों से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने मैहतपुर से कीरतपुर साहिब तक सड़क पर पड़े सभी गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। इस अवसर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, आप नेता दीपक सोनी, यशपाल सिंह और मुकेश वर्मा मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस व्यस्त मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट से पैच वर्क किया जा रहा है। बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद यहां प्रीमिक्स डालने का काम शुरू होगा। प्रीमिक्स के लिए टेंडर की मंजूरी के लिए विभाग का प्रस्ताव मुख्य कार्यालय पटियाला भेजा गया है। मंजूरी मिलने तक जनता को राहत देने के लिए कंक्रीट से गड्ढे भरे जा रहे हैं। आप नेता यशपाल सिंह और दीपक सोनी ने कहा कि यह कार्य राहगीरों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण रोजाना हादसे हो रहे थे और कई लोग अस्पताल तक पहुंच रहे थे। गड्ढे भरने के बाद सड़क हादसों में भी कमी आने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:43 IST
Una News: नंगल-चंडीगढ़ मार्ग पर बड़े गड्ढों से राहत, पैच वर्क शुरू #ReliefFromBigPotholesOnNangal-ChandigarhRoad #PatchWorkStarted #SubahSamachar