Noida News: चार बरात घर में बने राहत शिविर, पुश्ते पर लगेगा टेंट

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बुधवार को यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्राधिकरण ने सेक्टर-150 के आसपास कोंडली, नंगली वाजिदपुर, नंगला नगली, झट्टा गांव के बरातघर में रहात शिविर बनवाए हैं। पुश्ते के किनारे अस्थायी टेंट लगाए जा रहे हैं। सीईओ ने डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस व अन्य जगह पर रहने वाले लोगों से बाहर निकलने की अपील की। पुश्ता किनारे बन रहे राहत शिविरों में बिजली सप्लाई के लिए जनरेटर लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसीईओ संजय खत्री, महाप्रबंधक सिविल एके अरोड़ा, एस पी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: चार बरात घर में बने राहत शिविर, पुश्ते पर लगेगा टेंट #ReliefCampsBuiltInFourBaraatHouses #TentsWillBeSetUpOnTheWalls #SubahSamachar