राहत : पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन अब 31 तक

संवाद न्यूज एजेंसीनारी (ऊना)। कक्षा दसवीं और 12वीं के प्रथम सत्र के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अमर उजाला ने यह मामला प्रमुखता से उठाया था। जिसमें कुछ बच्चों के आवेदन से रहने और कम समय मिलने का मामला उठाया था। बोर्ड के ध्यान में यह मामला आने के बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए चेयरमैन ने तिथि बढ़ा दी है। दसवीं और 12वीं कक्षाओं का परिणाम दो जनवरी को घोषित हुआ। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 15 दिन का समय देते हुए पुनर्मूल्यांकन के लिए तिथि 17 जनवरी तय की। इस अवधि के दौरान आठ दिन की छुट्टियां थीं। इस कारण बच्चों को एक सप्ताह का समय ही आवेदन करने को मिल पाया। तिथि खत्म होने के बाद कई बच्चे पुनर्मूल्यांकन करवाने के इच्छुक थे और आवेदन नहीं कर पाए थे। इस पर अमर उजाला ने यह मामला प्रकाशित कर बोर्ड के ध्यान में लाया।शिक्षक नेता संजीव पराशर ने कहा कि बोर्ड के निर्णय से वंचित रहे विद्यार्थी अब पुनर्मूल्यांकन कर पाएंगे और उन्हें परिणाम से संतुष्टि भी मिलेगी। मौका न मिलने पर बच्चों में अंक कम रहने का मलाल रहना था, लेकिन बोर्ड ने बच्चों को मौका दे दिया है।उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी चेयरमैन व उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि दसवीं व 12 कक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन की तिथि अब 31 जनवरी तक कर दी गई है। विद्यार्थी निर्धारित समयावधि तक आवेदन कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



राहत : पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन अब 31 तक #UnaNews #SubahSamachar