Prayagraj News : मदरसों में अवकाश की जारी हुई सूची, साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को, पर अभी संशय बरकरार

मदरसों में अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। अगले वर्ष कुल 75 दिन मदरसे बंद रहेंगे। सूची के अनुसार साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को ही रहेगा। इसका मदरसा प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों ने स्वागत किया है।मदरसा बोर्ड की पिछली बैठक में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के बजाय रविवार को किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। इसका कई प्रतिनिधियों ने विरोध किया था। मदरसा संचालकों ने भी इसका विरोध किया था। इसी बीच मदरसों में छुट्टी की सूची जारी कर दी गई है। इसमें शुक्रवार को ही साप्ताहिक अवकाश किए जाने की बात कही गई है। मदरसा संचालकों ने इस लिस्ट का स्वागत किया है। मऊआइमा मदरसा के प्रधानाचार्य शफीकुर्रहमान का कहना है कि ज्यादातर शिक्षक नमाज भी कराते हैं। इसलिए शुक्रवार के बजाय रविवार को अवकाश का फैसला उचित नहीं होता। आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जुनैद अहमद का कहना है कि सूची जारी हो गई है। ऐसे में फिलहाल साप्ताहिक अवकाश के दिन में किसी परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : मदरसों में अवकाश की जारी हुई सूची, साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को, पर अभी संशय बरकरार #CityStates #Prayagraj #MadarsaBoard #MadarsaBoardUp #UpMadarsaBoard #SubahSamachar