Lucknow News: योगेंद्र सिंह के काव्य संग्रह अज्ञात के प्रति का विमोचन
लखनऊ। विभव खंड-एक स्थित आमोद आश्रम के हॉल में बुधवार को योगेंद्र सिंह के काव्य संग्रह अज्ञात के प्रति का विमोचन किया गया। आमोद आश्रम के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि डॉ. पूर्णिमा पांडेय, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस विनोद शंकर चौबे और हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस दयानंद लाल और संचालन आमोद आश्रम की सचिव रिटायर्ड आईएएस अनिता श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि योगेंद्र सिंह की कविताओं में शब्दों का चयन उत्कृष्ट, भावपूर्ण व संवेदनशीलता से ओत-प्रोत है। संजय उपाध्याय, सीपी दीक्षित, रश्मि चौधरी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:45 IST
Lucknow News: योगेंद्र सिंह के काव्य संग्रह अज्ञात के प्रति का विमोचन #LucknowNews #SubahSamachar
