Jalandhar: भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मारी, हालत नाजुक; कारोबार में नुकसान से था परेशान
जालंधर वेस्ट क्षेत्र में भाजपा के एक पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मार ली। जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह टीटू के भांजे के बेटे, ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी। मामला बस्ती शेख के उजाला नगर का है। गोली चलने की सूचना मिलते ही परिजन युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती युवक की उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। पार्षद के अनुसार युवक कारोबार में हुए नुकसान को लेकर काफी परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना से इलाके में तनाव व चिंता का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:33 IST
Jalandhar: भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मारी, हालत नाजुक; कारोबार में नुकसान से था परेशान #Crime #Jalandhar #BjpCouncilor #JalandharCrime #JalandharPolice #SubahSamachar
