Love Marriage: 'क्या मैंने प्यार करके गलती कर दी...' क्यों कुछ लोगों को प्रेम विवाह के बाद पछतावा होता है?
Why People Regret After Love Marriage: मुझे तुमसे प्यार हुआ ही क्यों मैंने तुमसे शादी करके सबसे बड़ी गलती कर दी काश! हम कभी मिले ही न होते. अगर ऐसी बातें उन लोगों के बीच हो रही हैं, जिन्हें आपने कभी एक दूसरे के प्यार में पागल देखा था, तो शायद आपको हैरानी होगी प्यार में लोग क्या कुछ नहीं कर जाते और अपने इश्क को मुकम्मल करने के लिए प्रेम विवाह भी करते हैं। जब वह प्रेम विवाह कर रहे होते हैं तो बहुत सारे सपने देखते हैं कि अब हम हमेशा साथ होंगे। अब हम गर्लफ्रेंड बाॅयफ्रेंड नहीं, बल्कि पति-पत्नी होंगे। ऐसे रिश्तों में तो कपल शादी से पहले ही एक दूसरे को अपना जीवनसाथी मानकर पति और पत्नी की तरह संबोधित करने लगते हैं। उस समय तो ये सब किसी खूबसूरत सपने की तरह लगता है लेकिन शादी के बाद जब वही सपना चोट पहुंचाने लगता है तब प्रेम विवाह करने वाला कपल भी अलग हो जाता है। तब जाकर लोग अपने आप से ये सवाल करते हैं कि क्यामैंने उससे शादी करके सही किया था क्या मैंने प्यार करके गलती कर दी यह सवाल कमजोर लोगों का नहीं, बल्कि उन लोगों का होता है जिन्होंने पूरे दिल से किसी को चुना था। पर जब असल जिंदगी की धूल उस चमक पर जमने लगती है, तो सच्चाई सामने आती है कि प्यार खूबसूरत तो है, लेकिन शादी उसका असली इम्तहान है। दरअसल, शादी दो लोगों की ही नहीं, दो संस्कृतियों, दो आदतों और दो धारणाओं का मेल है। प्रेम विवाह में उम्मीदें ज्यादा होती हैं कि वो जैसा डेटिंग में था, वैसा शादी के बाद भी होगा। लेकिन असल जिंदगी में चाहे कितना भी प्यार हो, इंसान बदलता है, हालात बदलते हैं और रिश्तों की भाषा भी बदलती है। यही बदलाव कई बार पछतावे में बदल जाता है। आइए जानते हैं प्रेम विवाह के बाद कुछ लोगों को पछतावा क्यों होता है प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में कड़वाहट आने के सामान्य कारण क्या हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 12:16 IST
Love Marriage: 'क्या मैंने प्यार करके गलती कर दी...' क्यों कुछ लोगों को प्रेम विवाह के बाद पछतावा होता है? #Relationship #National #RelationshipTips #LoveMarriage #RegretAfterLoveMarriage #SubahSamachar
